Indian Polity

Prime Minister of India: Powers, Functions, responsibility, Salary in Hindi

Prime Minister of India: Powers, Functions, responsibility, Salary in Hindi: In this post, I am sharing an important information about Prime Minister of India in Hindi: So read the article carefully till the end.

प्रधानमंत्री की नियुक्ति अनुच्छेद 75 के अनुसार भारत का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है। इसका यह मतलब नहीं कि वह किसी को भी प्रधानमंत्री बना देगा। राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है।अगर कोई भी दलित स्पष्ट बहुमत में ना हो तो राष्ट्रपति अपनी व्यक्तिक विवेक स्वतंत्रता का प्रयोग कर सकता है।

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्त करता है और उसके 1 माह के भीतर सदन में मत हासिल करने के लिए कहता है। इसका प्रयोग प्रथम बार 1979 में किया गया था जब राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने मोरारजी देसाई वाली पार्टी के सरकार के पतन के बाद चरण सिंह को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

Oath of Prime Minister of India

प्रधानमंत्री को पद की शपथ व शर्तें भारत का राष्ट्रपति दिलाता है।

Powers of Prime Minister in Hindi

प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख के रूप में वह कार्य करता है। वह मंत्री नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति की सिफारिश लेता है तथा राष्ट्रपति उन्हीं व्यक्तियों को मंत्री नियुक्त करता है जिनकी सिफारिश प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।

वह मंत्रियों को विभिन्न मंत्रालय आवंटित करता है तथा उन में फेरबदल भी करता है वह किसी मंत्री को त्यागपत्र देने अथवा राष्ट्रपति को उसे बर्खास्त करने की सलाह भी दे सकता है। वह पद से त्यागपत्र देकर मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर सकता है।

उसकी मृत्यु या त्यागपत्र देने पर मंत्रिपरिषद स्वयं ही विघटित हो जाती है। प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु अगर लोक सभा का सदस्य है तो 25 वर्ष तथा राज्यसभा का सदस्य है तो कम से कम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रपति के संबंध में – प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व मंत्रिपरिषद के बीच संवाद की मुख्य कड़ी है। वह राष्ट्रपति के समक्ष प्रशासन संबंधी जो जानकारी राष्ट्रपति के मांगने पर उसे देता है तथा वापस भी लेता है।

संसद के संबंध में– वह किसी भी समय लोकसभा विघटित करने की सिफारिश राष्ट्रपति से कर सकता है। तथा सभा पटल पर सरकार की नीतियों की घोषणा करता है।

अन्य शक्तियां व कार्य -प्रधानमंत्री योजना आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद, राष्ट्रीय एकता परिषद, अंतर राज्य परिषद, और राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद का अध्यक्ष होता है। वह राष्ट्र की विदेश नीति को मूर्त देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह केंद्र सरकार का मुख्य प्रवक्ता है तथा आपातकाल के दौरान आपदा प्रबंधन का भी प्रमुख होता है। वह सेनाओं का राजनैतिक प्रमुख होता है।

वे मुख्यमंत्री जो प्रधानमंत्री बने- ऐसे 05 लोग हैं जो मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री भी बनाए गए

  1. मोरारजी देसाई
  2. चरण सिंह
  3. बी पी सिंह
  4. पी वी नरसिम्हा राव
  5. एवंएचडी देवगौड़ा

देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री- मोरारजी देसाई

दक्षिण भारत के पहले प्रधानमंत्रीपी वी नरसिम्हा राव 1991 से 1996 तक

Prime Minister Articles in Hindi

अनुच्छेद 74- मंत्री परिषद का राष्ट्रपति के सहयोग एवं परामर्श देना।
अनुच्छेद 75 मंत्रियों से संबंधित अनेक प्रावधान
अनुच्छेद 77 भारत सरकार द्वारा कार्यवाहियों का संचालन
अनुच्छेद 78 प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति को सूचनाएं प्रदान करने संबंधी कर्तव्य
वे प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री नियुक्त होते समय संसद के सदस्य नहीं थे

  1. एचडी देवगौड़ा
  2. पी वी नरसिम्हा राव
  3. मोरारजी देसाई

About the author

babajiacademy

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: